समग्र वेब उपस्थिति श्रेणी में पुरस्कृत |
सूचना और प्रसारण मंत्रालय को समग्र वेब उपस्थिति के लिए वेब रत्न पुरस्कार, 2014 के तहत प्लेटिनम आइकन पुरस्कार से नवाजा गया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने आज मंत्रालय को यह पुरस्कार दिया। इस दौरान संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री आर. एस. शर्मा मौजूद थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री बिमल जुल्का की ओर से यह पुरस्कार विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री आर. जया ने ग्रहण किया। पुरस्कार लेते समय उनके साथ मंत्रालय की न्यू मीडिया टीम भी मौजूद थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय को यह पुरस्कार सोशल मीडिया साइटों पर अपनी अहम मौजूदगी दर्ज कराने के लिए दिया गया। इस मौजूदगी की वजह से यूज़र विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचना प्रसारण मंत्रालय से जुड़ी खबरों और गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट GIGW गाइडलाइन का पालन करती है। यह विभिन्न हिस्सेदारों को मंत्रालय द्वारा जारी नीतियों और निर्देशों के बारे में जानकारी तक पहुंचने में मदद करती है। वेबसाइट का अंग्रेजी के अलावा समर्पित हिन्दी संस्करण भी है। यह वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) पर आधारित है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वेब रत्न पुरस्कारों की स्थापना की है। इसके तहत ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की ओर से की गई पहलों और चलनों की पहचान की जाती है। सरकार आईसीटी के बेहतर इस्तेमाल के जरिए सूचनाओं और सेवाओं को पहुंचाने की कोशिश में लगी है। वेब रत्न पुरस्कार के जरिए ई-गवर्नेंस के इन्हीं प्रयासों की पहचान की जाती है। ऐसे व्यक्तिगत और संस्थागत प्रयासों को पुरस्कृत और स्वीकृत करने के लिए ही वेब रत्न पुरस्कार शुरू किए गए हैं। इससे सरकार को बेहतर गवर्नेंस की दिशा में मदद मिली है। वेब रत्न पुरस्कारों की स्थापना 2009 में हुई थी। Courtesy: pib.nic.in |
Wednesday, 25 March 2015
सूचना और प्रसारण मंत्रालय को वेब रत्न पुरस्कार, 2014 में प्लेटिनम पुरस्कार मिला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector
Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...
-
Programme Details Stay Connected with us on Social Media
-
As per the Census 2001 and 2011 (Provisional), the number of females in the country rose from 496,514,346 in 2001 to 586,469,174 in 2011 an...
-
Committee to invite suggestions from Key Stakeholders The Ministry of I & B today convened the first meeting of the Commit...
No comments:
Post a Comment