Tuesday, 10 September 2013

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने भारत निर्माण वेब पोर्टल और आकाशवाणी निःशुल्‍क एसएमएस सेवा की शुरुआत की


सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने आज (09.09.2013) भारत निर्माण अभियान की ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा भारत निर्माण अभियान की विभिन्‍न परियोजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध होगी। यह डिजिटल प्‍लेटफॉर्म अंग्रेजी, हिन्‍दी और 11 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदान की जाएगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से उपयोगकर्ता को सभी जानकारियां एक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध होंगी। इसके जरिये फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब को भी जोड़ गया है। इसके अलावा मोबाइल फोनों और टैब्‍लेट के लिये भी पोर्टल से संबंधित एप्‍लीकेशन्‍स दिये गए हैं।
      समग्र मल्‍टी मीडिया अभियान 2013 के दूसरे चरण की शुरुआत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 14 अगस्‍त, 2013 को की थी। इस मल्‍टी मीडिया अभियान को आठ जन सूचना अभियानों के जरिये मजबूत मीडिया तंत्र का समर्थन प्राप्‍त है। ग्रामीण इलाकों में यह काम पत्र सूचना कार्यालय कर रहा है, जिसे डीएवीपी, डीएफपी और गीत एवं नाटक डीविजन का समर्थन प्राप्‍त है। अब तक चार जन सूचना अभियानों को ‘जमुनिया’ ध्‍वनि एवं प्रकाश शो का समर्थन प्राप्‍त है।
      मंत्री महोदय ने आज ही आकाशवाणी का ‘आकाशवाणी समाचार निःशुल्‍क एसएमएस सेवा’ की भी शुरुआत की। उपभोक्‍ताओं को मोबाइल टेलीफोन पर आकाशवाणी समाचार निशुल्‍क एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी। जो लोग इस सेवा को प्राप्‍त करना चाहते हैं, वे 08082080820 पर ‘AIRNEWS <space> their name एसएमएस कर सकते हैं। वे चाहें तो इसी नंबर पर मिस-कॉल भी दे सकते हैं। अब तक दो लाख लोग इस सेवा से जुड़ चुके हैं।
भारत निर्माण अभियान के तथ्‍य एवं आंकड़े

मीडिया
श्रेणी
प्रथम चरण
द्वितीय चरण(अद्यतन)


(विज्ञापन/स्‍पॉट की संख्‍या)
टेलीविजन
केबल व उपग्रह चैनल
31,042
34,789

दूरदर्शन
1570
2090

योग
32,612
36,879
रेडियो
आकाशवाणी

12,600 (92 स्‍टेशनों पर)

निजी एफएम

94,932 ( 216स्‍टेशनों पर)

योग

1,07,532 (1.07 लाख)
सामुदायिक रेडियो


6,048स्‍पॉट(36स्‍टेशनों पर)
डिजिटल सिनेमा
स्‍क्रीन
11,200प्रतिदिन, 2.24लाख पूर्ण अवधि के दौरान(1400 अनुबंधि‍त स्‍क्रीनों पर)
27,324प्रतिदिन,6.46लाख पूर्ण अवधि के दौरान (6,831अनुबंधि‍त स्‍क्रीनों पर)
प्रिंट
एडवर्टोरियल्‍स
5 X 750 = 3750


स्‍ट्रीप विज्ञापन
12 X 750 = 9000


योग
12,750 (लगभग 750समाचार पत्रों में)
15,120 (लगभग 700समाचार पत्रों में)
बाहरी प्रसार
प्रदर्शित स्‍थलों की संख्‍या
3,550
4,225

 अगस्‍त और सितंबर, 2013 में किए गये जन सूचना अभियानों का ब्‍योरा इस प्रकार है:-
·        झाबुआ, मध्‍यप्रदेश (11-13 अगस्‍त, 2013)
·        मारवाड़, पाली, राजस्‍थान (17-19 अगस्‍त, 2013)
·        साहिया, मिजोरम (21-23 अगस्‍त, 2013)
·        धारियाबाद, प्रतापगढ़, राजस्‍‍थान (24-26 अगस्‍त, 2013)(जमुनिया 24 अगस्‍त से 27 अगस्‍त, 2013 तक)
·        बैतूल, मध्‍यप्रदेश (25-27 अगस्‍त, 2013) (जमुनिया 24 अगस्‍त से 28 अगस्‍त, 2013 तक)
·        छिंदवाड़ा, मध्‍यप्रदेश (पांच से सात सितंबर, 2013) (जमुनिया आठ सितंबर से 11 सितंबर, 2013 तक)
·        गरियाबंद, छत्‍तीसगढ़ (छह-आठ सितंबर, 2013)
·        बाओली, सवाई माधोपुर, राजस्‍थान (सात-नौ सितंबर, 2013)(जमुनिया तीन सितंबर से सात सितंबर, 2013 तक)

सौजन्यः पत्र सूचना कार्यालय

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...