Friday, 20 November 2020

केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने महत्वपूर्ण श्रम सुधारों की ओर कदम बढ़ाते हुए व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता 2020 के तहत मसौदा नियमों को अधिसूचित किया

मसौदा नियमों का उद्देश्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति को बढ़ाने और प्रक्रियाओं को सरल बनाना है

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 19 नवंबर 2020 को व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता, 2020 के तहत मसौदा नियमों पर हितधारकों से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित करते हुए अधिसूचित किया है। इस तरह की आपत्तियों और सुझावों को मसौदा नियमों की अधिसूचना की तारीख से 45 दिनों के भीतर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

2. डॉक वर्कर्स, बिल्डिंग या अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, माइंस वर्कर्स, इंटर-स्टेट माइग्रेंट वर्कर, कॉन्ट्रैक्ट लेबर, वर्किंग जर्नलिस्ट, ऑडियो-विजुअल वर्कर्स और सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाज की स्थितियों से संबंधित व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता, 2020 में प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए मसौदा नियम प्रदान किए गए हैं। मसौदा नियमों की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:

i. नियमावली के लागू होने के तीन महीने के भीतर किसी भी प्रतिष्ठान के प्रत्येक कर्मचारी को पदनाम, कौशल श्रेणी, वेतन, उच्च वेतन/उच्च पद प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप में नियुक्ति पत्र। नए नियमों के अनुसार किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रतिष्ठान में नियुक्त नहीं किया जाएगा जब तक कि उसे नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जाता है।

ii. नियोक्ता द्वारा कारखाने, डॉक, खदान और भवन या अन्य निर्माण कार्य के प्रत्येक श्रमिक का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है, जिसने 45 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।

iii. इधर—उधर की यात्रा करने के लिए साल में एक बार यात्रा भत्ते को लेकर नियमों और समयबद्ध तरीके से अपनी चिंताओं और शिकायतों को दूर करने के लिए अंतरराज्यीय प्रवासी कार्यकर्ता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर का भी प्रावधान किया गया है।

iv. एक संस्थान के लिए एकल इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण, लाइसेंस और वार्षिक एकीकृत रिटर्न।

v. वर्तमान में लाइसेंसिंग के आधार पर कार्य आदेश के खिलाफ पांच वर्षों के लिए एक से अधिक राज्यों में ठेका मजदूरों की आपूर्ति या संलग्न करने के लिए एक अखिल भारतीय एकल लाइसेंस प्रदान किया गया है।

vi. किसी प्रतिष्ठान की मुख्य गतिविधि के लिए ठेका श्रमिक के रोजगार पर रोक लगाने के नियम और कोर का वर्गीकरण और गैर-कोर गतिविधियों को व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता 2020 में रखा गया है।

vii अनुबंधित मजदूर के वेतन का भुगतान (अ) ठेकेदार मजदूरी की अवधि तय करेगा और मजदूरी की अवधि एक महीने से अधिक नहीं होगी। (ब) एक प्रतिष्ठान में या संपर्ककर्ता द्वारा अनुबंध श्रमिक के रूप में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति की मजदूरी का भुगतान मजदूरी अवधि के अंतिम दिन के बाद सातवें दिन की समाप्ति से पहले किया जाएगा। (स) मजदूरी केवल बैंक हस्तांतरण या इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से दी जाएगी।

viii 500 या उससे अधिक श्रमिकों को रोजगार देने वाले प्रत्येक प्रतिष्ठान के लिए सुरक्षा समितियों को अनिवार्य बनाया गया है ताकि श्रमिकों को व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य मामलों पर उनकी चिंता का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अवसर प्रदान किया जा सके और सुरक्षा समितियों के गठन और कार्यों के लिए नियम दिए गए हैं।

ix. सभी प्रकार के कार्यों के लिए सभी प्रतिष्ठानों में महिला रोजगार की सुरक्षा से संबंधित नियम उनकी सहमति से सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद के बनाए गए हैं।

x. किसी भी दिन ओवरटाइम की गणना में, 15 से 30 मिनट के बीच के एक घंटे के एक अंश को 30 मिनट के रूप में गिना जाएगा वर्तमान में 30 मिनट से कम समय को बिना ओवरटाइम के गिना जाता है।

xi. खान नियमों को भी सरल और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाज की स्थिति संबंधी नियमों के साथ एकीकृत किया गया है।

xii. इस प्रकार, मसौदा नियमों का उद्देश्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाजी परिस्थितियों को सुधारना, प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल को सरल बनाना, रजिस्टरों के इलेक्ट्रॉनिक मोड को बनाए रखना, रिटर्न दर्ज करना और इस तरह सुरक्षित, स्वस्थ और सभ्य कामकाजी परिस्थितियों को सुनिश्चित करना है।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...