Friday, 13 November 2020

भारत में को‍विड- 19 के स‍क्रिय मामलों की संख्‍या 4.85 लाख से कम हुई

दैनिक स्‍तर पर कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही

भारत में कोविड से संक्रमित मामलों की संख्‍या 4,84,547 रही जो 5 लाख के स्‍तर से काफी कम है। यह लगातार तीसरा दिन है कि जब स‍ंक्रमित मामलों की संख्‍या 5 लाख के स्‍तर से नीचे बनी रही है। कुल पॉजिटिव मामलों में यह योगदान मात्र 5.55 प्रतिशत का है।

नए मामलों की तुलना में सुधार के रुख से सक्रिय मामलों में सकल कमी संभव हुई है।

पिछले 24 घंटों में, 44,879 नए मामलों की तुलना में 49,079 मरीज ठीक हुए हैं। नए मामलों की तुलना में दैनिक स्‍तर पर उच्‍च सुधार की यह प्रवृत्ति आज 41 दिन भी देखी गई है।

स‍ंक्रमण से अब तक 81,15,580 लोग ठीक हो चुके हैं जिससे संक्रमण से सुधार की दर 92.97 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के बीच का अंतर बढ़कर 76,31,033 हो गया है।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 77.83 प्रतिशत मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में सं‍क्रमितों के मामलों में सुधार आया। राज्‍य में 7,809 नए सुधार के मामलों के साथ कुल सुधार की संख्‍या 16,05,064 तक पहुंच गई है।

10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 76.25 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में दैनिक स्‍तर पर नए मामलों की संख्‍या 7,053 रही। केरल में 5,537 नए मामले दर्ज किए गए जबकि महाराष्‍ट्र में बीते दिन 4,496 नए मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में हुई 547 मौतों में से 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में लगभग 80 प्रतिशत (79.34 प्रतिश‍त) मामले दर्ज किए गए।

महाराष्‍ट्र में 22.3 प्रतिशत नई मौतों के साथ 122 मौते हुईं। इसके बाद दिल्‍ली में मृत्‍यु के 104 और पश्चि‍म बंगाल में 54 नए मामले दर्ज किए गए।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...