वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने 02 सितंबर, 2020 को पूर्वी वायु कमान (ईएसी) में फ्रंटलाइन एयर बेस का दौरा किया।
वायु सेना प्रमुख के पूर्वी वायु कमान के सैन्य ठिकानों पर पहुंचने पर संबंधित वायु अधिकारी कमांडिंग ने उनका स्वागत किया और उन्हें उनकी कमांड के तहत तैयारी की स्थिति और लड़ाकू इकाइयों की परिचालन तैयारियों से अवगत कराया। वायु सेना प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान इन सैन्य इकाइयों में सेवारत वायु योद्धाओं से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने सैन्य अड्डे के कर्मियों द्वारा सभी भूमिकाओं में प्रवीणता बनाए रखने की दिशा में किए गए केंद्रित प्रयासों की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि वे पूरी लगन के साथ अपना कर्तव्य निभाते रहें।
सौजन्य से: pib.gov.in
No comments:
Post a Comment