Monday, 31 August 2020

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल, नवसृजित लोहियानगर प्रधान डाकघर एवं खुसरुपूर उप डाकघर भवन का किया लोकार्पण

नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल के अंतर्गत आते हैं 1 प्रधान डाकघर, 42 उप डाकघर एवं 202 शाखा डाकघर

नवसृजित लोहियानगर प्रधान डाकघर के अंतर्गत 42 उप डाकघर एवं 202 शाखा डाकघर आते हैं

वर्तमान समय मे डाकघर और इसकी सेवाएँ लोगो की आवश्यकता का प्रमुख अंग बन गया है I भारतीय डाक, केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो कि देश कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे बैठे अंतिम आदमी तक विभिन सेवाएँ सुचारु रूप से पहुचाता हैं I आम जनता कि विभिन दिनचर्या को स्पर्श करते हुए, डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं I डाकघर को सुचारु रूप से चलाने और सही दिशा-निर्देश देने मे प्रमंडलीय कार्यालय अहम भूमिका निभाता हैं I इस उद्देश्य को मद्दे नजर रखते हुए नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल, नवसृजित लोहियानगर प्रधान डाकघर एवं खुसरुपूर उप डाकघर भवन का लोकार्पण दिनांक 31 अगस्त 2020 (सोमवार) को माननीय केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी द्वारा किया गया I

ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश भर मे लॉक डाउन लगा हुआ हैं जिसके कारण मंत्री जी ने रिमोट कंट्रोल से इस नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल का लोकार्पण किया तथा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस कार्यक्रम को नई दिल्ली से ही संबोधित किया गया I लोकार्पण समारोह कि अध्यक्षता श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार डाक परिमंडल के द्वारा कि गयी I इस शुभ अवसर पर श्री संजीव चौरसिया, माननीय विधायक दीघा एवं श्री नितिन नवीन, माननीय विधायक, बांकीपुर की गरिमामयी उपस्थिती रही I

नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल के अंतर्गत 1 प्रधान डाकघर, 42 उप डाकघर एवं 202 शाखा डाकघर आते हैं जो कि पटना प्रमंडल के 28 उप डाकघर, 123 शाखा डाकघर एवं नालंदा प्रमंडल के 14 उप डाकघर, 79 शाखा डाकघर को विभाजित कर बनाये गए है I नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैस हैं और सभी प्रकार कि सेवाएँ डिजिटल प्लैटफ़ार्म पर देने मे सक्षम हैं I

लोहियानगर कंकड़बाग, पटना शहर के मध्य मे अवस्थित प्रमुख रिहायशी कॉलोनी हैं जो कि आबादी के हिसाब से एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी हैं I काफी सालों से लोहियानगर उप डाकघर इस इलाके मे कार्य करता आ रहा हैं, जिसके द्वारा पुरे कंकड़बाग क्षेत्र को डाक सेवा प्रदान की जाती हैं I अभी तक पुरे पटना जिला मे प्रधान डाकघर के रूप मे पटना जी. पी. ओ. तथा बांकीपुर कार्यरत थे I लोहियानगर उप डाकघर को प्रधान डाकघर मे उत्क्रमित हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों कि चीर पुरानी माँग पुरी हो रही हैं I नवसृजित लोहियानगर प्रधान डाकघर के अंतर्गत 42 उप डाकघर एवं 202 शाखा डाकघर आते हैं I

खुसरुपूर उप डाकघर पटना जिला के प्राचीनतम डाकघरों मे से एक हैं I खुसरुपूर उप डाकघर पूर्व मे पटना प्रमंडल के अंतर्गत आता था I अब विभाजन के बाद यह उप डाकघर नवनिर्मित पटना साहिब प्रमंडल के अंतर्गत आ गया हैं I खुसरुपूर उप डाकघर के अंतर्गत 19 शाखा डाकघर हैं जो दूर दराज के गाँवो को विभिन प्रकार की डाक सेवा प्रदान करती हैं I इस डाकघर मे ग्रामीण/ डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा एवं अन्य सुविधाये उपलब्ध हैं I यह डाकघर सभी आधुनिक तकनीकों से लैस हैं I इस क्षेत्र के करीब एक लाख आबादी को सेवा प्रदान कर रही हैं I इस डाकघर का भवन जर्जर हो चुका था I अत: माननीय केंद्रीय संचार मंत्री जी का ध्यान इस ओर गया और उन्होने इसके निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की और बहुत जल्द ही खुसरुपूर उप डाकघर सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर नये भवन मे शीघ्र ही कार्य करेगा I

ज्ञातव्य हो कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी ने नई दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक साथ नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल, लोहियानगर प्रधान डाकघर, नवनिर्मित बेगूसराय प्रधान डाकघर भवन, मुजफ्फरपुर पार्सेल हब का लोकार्पण एवं खुशरुपुर उप डाकघर भवन, भागलपुर डाक क्षेत्रीय कार्यालय भवन का शिलान्यास किए जिसमे श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री, पशुपालन, डेयरी और मतस्य पालन विभाग, श्री सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, श्री नन्द किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार, श्री सुरेश कुमार शर्मा, नगर विकास एवं आवास मंत्री, बिहार सरकार, श्री अजय निषाद, सांसद, मुजफ्फरपुर, श्री अजय मण्डल, सांसद, भागलपुर श्री अरुण कुमार सिन्हा, विधायक, कुम्हरार, श्री रणविजय सिंह, विधायक, बख्तियारपुर, श्री रजनीश कुमार, विधान पार्षद, बेगूसराय विशिष्ट अतिथि के रूप मे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे I

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...