केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत ने अपने महान पुत्रों में से एक, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी को खो दिया है। श्री मुखर्जी न केवल एक बुद्धिजीवी थे बल्कि एक निर्णयकर्ता, रणनीतिकार और कई वर्षों तक संसद की रीढ़ थे। उन्होंने शासन और प्रशासन पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। भारत के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने स्पष्ट समझ और गरिमा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है।”
श्री जावड़ेकर ने उस समय को याद किया जब अपने भाषणों को प्रकाशित करने के लिए उन्होंने श्री मुखर्जी से अनुमति चाही थी और पूर्व राष्ट्रपति ने दयालुता दिखाते हुए अनुमति दी।
सौजन्य से: pib.gov.in
No comments:
Post a Comment