केंद्रीय गृह मंत्री ने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनरड संगमा से बात कर उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
“इस संकट के समय में पूरा देश मेघालय के लोगों के साथ खड़ा है”: श्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मेघालय में वेस्ट गारो हिल्स में बाढ़ की वजह से जनजीवन के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्होने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनरड संगमा से बात कर उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
श्री अमित शाह ने कहा कि इस संकट के समय में पूरा देश मेघालय के लोगों के साथ खड़ा है।
सौजन्य: pib.gov.inLoss of lives due to the floods in West Garo Hills, Meghalaya is very disturbing.— Amit Shah (@AmitShah) July 21, 2020
I have spoken to the Chief Minister, Shri @SangmaConrad and assured him all possible help from the Central government. Nation stands resolutely with the people of Meghalaya in these trying times.
No comments:
Post a Comment