पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) और मास्क पहुंचाने में होने वाली देरी को समाप्त करने और उन्हें तेजी से पहुंचाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने जांच सुविधा को रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई), ग्वालियर से इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस), दिल्ली स्थानान्तरित कर दिया है। आईएनएमएएस डीआरडीओ की एक अन्य प्रमुख जीव विज्ञान प्रयोगशाला है। आईएनएमएएस बॉडी सूट और मास्कों की जांच और उनके मूल्यांकन के लिए पूरी तरह से काम कर रही है। इन वस्तुओं के 10 से अधिक बैचों की पहले ही प्रयोगशाला में जांच की जा चुकी है।
डीआरडीई, ग्वालियर जो कोविड-19 से मुकाबला करने में सबसे आगे रहा है, उसे अब एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को विदेशों से प्राप्त मास्क और बॉडी सूट के लेबल दावों की पुष्टि करने का काम सौंपा गया है, इससे पहले कि इन्हें विभिन्न एजेंसियों को वितरित किया जाए।
सौजन्य से: pib.gov.in
No comments:
Post a Comment