कोविड-19 महामारी के मद्देनजर और राष्ट्रीय संकट से निपटने में सरकार की ओर से जारी प्रयासों में सहायता देने के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्यों, ईएसी-पीएम के अध्यक्ष ने स्वेच्छा से एक साल के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत कमी करने का फैसला किया है।
यहधनराशि योगदान स्वरूप पीएम सिटीजन्स असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशिन (पीएम केयर्स) कोष में दी जाएगी।
सौजन्य से: pib.gov.in
No comments:
Post a Comment