जनता के भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से यह सूचित किया जाता है कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण यात्रा पर लगे प्रतिबंधों की वजह से वर्तमान में 30 अप्रैल 2020 तक भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों कोकेंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 28.03.2020 को निशुल्क आधार पर दूतावास की सेवाएं (या कांसुलर सर्विसिज) प्रदान की थीं।(https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1613895)
दुनिया के अनेक हिस्सों में कोविड-19 फैल जाने और उसके परिणामस्वरूप भारत सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों की वजह से भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के नियमित वीज़ा, ई-वीज़ा या स्टे स्टेपुलेशनतथा ऐसे विदेशी नागरिक जिसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है या 01.02.2020 (मध्यरात्रि) से 30.04.2020 (मध्यरात्रि) के दौरान समाप्त हो रही है, तो उसे विदेशी नागरिक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, निशुल्क आधार पर 30 अप्रैल 2020 (मध्यरात्रि) तक बढ़ाया जाएगा।
सौजन्य से: pib.gov.in
No comments:
Post a Comment