Friday, 3 January 2020

फेम इंडिया स्‍कीम के दूसरे चरण में इलेक्‍ट्रिक वाहनों के लिए 2636 चार्जिंग स्‍टेशनों को मंजूरी

इससे मूल उपकरण निर्माता नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्‍च करने के लिए प्रोत्‍साहित होंगे : श्री प्रकाश जावड़ेकर

सड़क परिवहन क्षेत्र में स्‍वच्‍छ ईंधन चालित वाहनों से लोगों के आवागमन को और भी अधिक बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया (भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को तेजी से अपनाना और विनिर्माण करना) स्‍कीम के दूसरे चरण में 24 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 62 शहरों में 2636 चार्जिंग स्‍टेशनों को मंजूरी दी है।

महाराष्‍ट्र में कुल मिलाकर 317 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों का आवंटन किया गया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 266 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्‍थान में 205, उत्‍तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्‍य प्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्‍ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्‍मू-कश्‍मीर एवं छत्‍तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 और उत्‍तराखंड, पुडुचेरी एवं हिमाचल प्रदेश में 10-10 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों का आवंटन किया गया है।

इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु चार्जिंग स्‍टेशनों के लिए जमीन की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने और संबंधित साझेदार संगठनों जैसे कि शहरी नग‍र निगम, डिस्‍कॉम और तेल कंपनियों के साथ आवश्‍यक समझौतों/एमओयू पर हस्‍ताक्षर हो जाने के बाद चरणबद्ध ढंग से चयनित निकायों को मंजूरी पत्र जारी किये जाएंगे। इसके बाद प्रत्‍येक चयनित सार्वजनिक निकायों के लिए यह आवश्‍यक हो जाएगा कि वे स्‍वीकृत चार्जिंग स्‍टेशनों की स्‍थापना करने के लिए समयबद्ध ढंग से खरीद प्रक्रिया शुरू कर दें।

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भविष्‍य में 4 किलोमीटर x 4 किलोमीटर के ग्रिड में अधिकतर चयनित शहरों में कम से कम एक चार्जिंग स्‍टेशन उपलब्‍ध हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने वालों का भरोसा बढ़ जाएगा और इसके साथ ही मूल उपकरण निर्माता नये इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों को लॉन्‍च करने के लिए प्रोत्‍साहित होंगे।

भारी उद्योग विभाग ने अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं की स्‍थापना के लिए फेम इंडिया स्‍कीम के दूसरे चरण में उपलब्‍ध प्रोत्‍साहनों को प्राप्‍त करने हेतु संबंधित प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करने के लिए 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों, स्‍मार्ट सिटी, राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की राजधानी और विशेष श्रेणी वाले राज्‍यों के शहरों से अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये थे।

लगभग 7,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों की स्‍थापना के लिए सार्वजनिक/निजी निकायों से लगभग 106 प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए थे। स्‍वीकृत किये गये 2636 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों में से 1633 चार्जिंग स्‍टेशन अत्‍यंत तेजी से चार्ज करने वाले स्‍टेशन होंगे और 1003 चार्जिंग स्‍टेशन धीमी गति से चार्ज करने वाले स्‍टेशन होंगे। इसके साथ ही चयनित शहरों में लगभग 14,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों की स्‍थापना की जाएगी।

सौजन्य से : pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...