सरकारी एजेंसियों ने मौजूदा खरीफ विपणन मौसम में 21 फरवरी, 2013 तक 2,62,62,355 लाख टन चावल की खरीद की है। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 2,51,89.286 लाख टन की खरीद की गई थी।
उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को उपलब्ध5 आकड़ों के अनुसार वर्तमान खरीफ विपणन मौसम में इस बार सबसे अधिक 85,56,984 टन चावल पंजाब में खरीदा गया। इसके बाद 47,21,006 टन चावल के साथ छत्तीअसगढ़ दूसरे स्थानन पर जबकि 33,83,989 टन चावल के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थालन पर रहा। इस बार 25,95,378 टन चावल के साथ हरियाणा और 22,39,193 टन चावल के साथ ओडिशा का भी महत्व,पूर्ण योगदान रहा।
उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को उपलब्ध5 आकड़ों के अनुसार वर्तमान खरीफ विपणन मौसम में इस बार सबसे अधिक 85,56,984 टन चावल पंजाब में खरीदा गया। इसके बाद 47,21,006 टन चावल के साथ छत्तीअसगढ़ दूसरे स्थानन पर जबकि 33,83,989 टन चावल के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थालन पर रहा। इस बार 25,95,378 टन चावल के साथ हरियाणा और 22,39,193 टन चावल के साथ ओडिशा का भी महत्व,पूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment