Friday, 6 November 2020

जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के प्रयासों का सम्मान करने के लिए 11 और 12 नवंबर को दूसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे

जल शक्ति मंत्रालय तथा जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग 11 और 12 नवंबर, 2020 (11 बजे से 1 बजे) को वर्चुअल रूप में दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करेगा। पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे व्यक्ति / संगठन को प्रोत्साहन प्रदान करना है, जो जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा, यह लोगों में जल के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने और जल उपयोग के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास करता है। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

एनडब्ल्यूए देश भर में व्यक्तिगत और संगठनों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों और प्रयासों तथा सरकार के विज़न ‘जल समृद्ध भारत’ पर ध्यान केंद्रित करता है। यह कार्यक्रम स्टार्ट-अप के साथ-साथ प्रमुख संगठनों को भारत में ‘जल शक्ति अभियान’ को और तेज करने के लिए वरिष्ठ नीति निर्माताओं के साथ जुड़ने और विचार करने का अवसर प्रदान करता है। यह आयोजन सभी लोगों और संगठनों को जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन गतिविधियों के लिए आम लोगों के साथ भागीदारी मज़बूत करने का अवसर प्रदान करता है।

राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के अंतर्गत 16 विभिन्न श्रेणियों में कुल 98 पुरस्कार दिए जायेंगे। श्रेणियां निम्न हैं - सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान / नवाचार / नई तकनीक, सर्वश्रेष्ठ शिक्षा / जन जागरूकता प्रयास, सर्वश्रेष्ठ टीवी शो, सर्वश्रेष्ठ समाचारपत्र, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय, सर्वश्रेष्ठ संस्थान / आरडब्ल्यूए / धार्मिक संगठन, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल नियामक प्राधिकरण, सर्वश्रेष्ठ वॉटर वॉरियर, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोग संघ और सीएसआर कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्योग। देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक श्रेणी के तहत उप-श्रेणियां भी हैं।

पहले दिन, यानी 11 नवंबर 2020, को उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे और पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।

दूसरे दिन, यानी 12 नवंबर, 2020 को केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्य अतिथि होंगे। जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जल राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय जल पुरस्कार विजेता, प्रतिनिधि और दर्शक वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यक्रम में लाइव भाग लेंगे। पुरस्कार वितरण और पूरे कार्यक्रम की योजना वर्चुअल प्लेटफार्म को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कार्यक्रम, विज्ञान भवन के कमरा नंबर 5 में आयोजित किया जायेगा। इस पुरस्कार का सीधा प्रसारण फेसबुक पेज @mowrrdgr पर भी किया जाएगा।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...