Tuesday, 27 October 2020

देश में तीन महीने के बाद दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले सबसे कम

कोविड के कुल सक्रिय मामले 11 सप्‍ताह में पहली बार सबसे कम होकर 6 लाख 25 हजार रहे

भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। तीन महीने में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों की संख्‍या 36,500 (36,470) से नीचे आ गई है। 18 जुलाई को कोविड के कुल 34,884 नए मामले दर्ज किए गए थे।

प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में कोविड के मरीजों के ठीक होने से जहां एक ओर इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या लगातार घट रही है वहीं सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है।

कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी उपलब्धि यह रही है कि 11 सप्‍ताह में पहली बार सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 6.25 लाख रह गई है। इस समय देश में कोविड के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्‍या महज 7.88 प्रतिशत अर्थात 6,25,857 है।

केन्‍द्र सरकार के सफल परीक्षण, उपचार एवं ट्रैकिंग की रणनीति को राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों के जरिए प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किए जाने के परिणामस्‍वरूप यह उपलब्‍धि‍ हासिल हुई है। इसमें देश भर के समर्पित चिकित्‍सकों, अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मियों तथा अग्रिम पंक्ति में तैनात स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और कोविड वॉरियर्स का भी बड़ा योगदान रहा है।

देश में इस समय कोविड के कुल सक्रिय मामलों में से 35 प्रतिशत 18 जिलों में हैं।

कोविड रोगियों के तेजी से ठीक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में गिरावट आई है। कोविड से ठीक होने वाले की संख्‍या आज 72 लाख से अधिक (72,01,070) हो गई। सं‍क्रमितों और ठीक होने वालों की संख्‍या के बीच का अंतर 65,75,213 हो गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान स्‍वस्‍थ हुए 63,842 मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 90.62 प्रतिशत हो गई है।

कोविड से ठीक होने वालों के 78 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

महाराष्‍ट्र इस मामले में पहले स्‍थान पर है जहां 9000 से अधिक लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। इसके बाद कर्नाटक का स्‍थान है जहां एक दिन में 8000 से अधिक लोग कोविड से स्‍वस्‍थ हुए हैं।

कोविड के नए पुष्‍ट मामलों में से 76 प्रतिशत 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्‍यादा 4000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में 3000 से अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से 488 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 80 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। लगातार दूसरे दिन कोविड से मरने वालों की संख्‍या 500 से कम रही। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा 84 लोगों की मौत हुई। भारत में कोविड मृत्‍यु दर 1.50 प्रतिशत है।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...