Friday 18 October 2019

50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड के लिए फिल्मो और ज्यूरी की घोषणा

जॉन बैले 50वें अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी के प्रमुख होंगे

गोल्डन पीकॉक पुरस्कार के लिए 20 देशो की 15 फिल्मो के बीच मुकाबला

माई घाट: क्राइम नं 103/2005 और जलीकट्टू फिल्में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सिनेमेटोग्राफर और एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंस के पूर्व अध्यक्ष श्री जॉन बैले अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी की अध्यक्षता करेंगे। कान्स अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी 2019 के सदस्य और फ्रांस के फिल्म निर्माता श्री रॉबिन काम्पिलो, चीन के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री जांग यांग और ब्रिटेन की सुश्री लायने रॉमसे सह ज्यूरी होंगे। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री रमश सिप्पी अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी में भारतीय सदस्य होंगे।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के स्वर्ण जयंती संस्करण में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार पाने के लिए 20 देशो का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 फिल्मो के बीच कड़ा मुकाबला होगा। इन फिल्मो चयन सात सौ से अधिक फिल्मो के बीच से किया गया है।

अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म माई घाट: क्राइम नं 103/2005 और लिजो जॉस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म जली कट्टू 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...