Friday 20 September 2019

ईएसी-पीएम ने आर्थिक माहौल बदलने के सरकारी कदमों का स्वागत किया

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स दर को कम करने और कुछ मामलों में न्यूनतम वैकल्पिक दर की प्रतिशत में बदलाव करने के बारे में आज महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने पूंजी बाजार को स्थिर करने और धन प्रवाह को बढ़ाने से संबंधित कदम उठाए हैं और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व धनपोषण का दायरा व्यापक बनाया है। ईएसी-पीएम ने इन व्यापक कदमों का स्वागत किया है। ये कदम निवेश को प्रोत्साहित करने वाले और भारत के आर्थिक विकास को बढ़ाने वाले महत्वपूर्ण कदम हैं। वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट को कम की गई कर की दरों और वर्तमान छूटों के बीच चयन करने का विकल्प दिया है। परिषद महसूस करती है कि आने वाले महीनों में ताजा निवेश करने वाली कंपनियों के लिए 15 प्रतिशत की कम टैक्स दर से नया निवेश आएगा और इससे भारत का सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी। यह मजबूती राजस्व भार को बराबर करेगी।

आज की घोषणाएं अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की श्रृंखला की हिस्सा हैं और पूर्ण आर्थिक क्षमता प्राप्त करने में भारत की लिए सहायक होंगे।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...