Monday, 4 March 2013

वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को सुविधाएं


   पर्यटन मंत्रालय ने पिछले तीन वर्षों में जम्मू और कश्मीर में विभिन्न परियोजनाओं के विकास के लिए 269.37 करोड़ रू की केन्द्रीय वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।
     उपर्युक्त के अतिरिक्त, राज्य सरकार ने सूचित किया है कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार अपने कार्यक्रमों अर्थात स्पेशल एरिया डेमोन्स्ट्रेशन प्रोग्राम और जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। श्राइन बोर्ड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर राज्य सरकार भी वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
वर्ष
 तीर्थयात्रियों की संख्या (लाख में)
2009
82.34
2010
87.49
2011
101.15
2012
104.95

     राज्य सरकार के अनुसार तीर्थयात्रियों की अनुमानित संख्या जिन्होंने वर्ष 2009 से 2012 तक वैष्णो देवी की यात्रा की है, नीचे दी गई है-
        केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चिरंजीवि ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी।

No comments:

Extension of Emergency Credit Line Guarantee Scheme through ECLGS 2.0 for the 26 sectors identified by the Kamath Committee and the healthcare sector

Extension of the duration of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) 1.0 The Government has extended Emergency Credit Line Guarantee ...