Pages

Friday, 20 November 2020

भूटान में दूसरे चरण के रुपे कार्ड के शुभारंभ के लिए वर्चुअल समारोह का आयोजन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे तशेरिंग द्वारा दूसरे चरण के रुपे कार्डके संयुक्त शुभारंभ हेतु 20 नवंबर 2020 को एक वर्चुअल समारोह का आयोजन किया जाएगा।

भारत और भूटान के प्रधानमंत्रियों ने अगस्त 2019 में भूटान के प्रधानमंत्री की राज्यकीय यात्रा केदौरान संयुक्त रूप से परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया था। पहले चरण में भारतीयनागरिकों को रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर भूटान में एटीएम और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) से पैसेनिकालने की सुविधा दी गई थी। दूसरे चरण में भूटानी नागरिक भारत में रुपे कार्ड का इस्तेमाल करएटीएम नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे।

भारत और भूटान के बीच आपसी समझ तथा सम्मान पर टिकी हुई एक विशेष साझेदारी है, जोसाझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों से लोगों के बीच मजबूत जुड़ाव पर आधारित है।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Post a Comment