Pages

Wednesday, 4 November 2020

प्रसार भारती ने भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन्स एंड जियो - इन्फार्मेटिक्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने आज एक ऐतिहासिक कदम के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन्सएंड जियो - इन्फार्मेटिक्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस समझौता ज्ञापन के दायरे में 51 डीटीएच शिक्षा टीवी चैनल, जिनमें स्वयंप्रभा (शिक्षा मंत्रालय) (22 चैनल), एनसीईआरटी की 1 से 12 तक की कक्षाओं के लिए ई-विद्या (12 चैनल), वंदे गुजरात (गुजरात सरकार) (16 चैनल) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत डिजीशाला (1 चैनल) शामिल हैं, दूरदर्शन के सह-ब्रांडेड चैनल के रूप में दूरदर्शन के सभी मुफ्त डिश दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे।

इस कदम का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों सहित हर घर में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम सुलभ कराना है। देश के अंतिम व्यक्ति को कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, ये सेवाएं सभी दर्शकों को 24x7 के लिए मुफ्त में उपलब्ध होंगी। सरकार की यह पहल सभी को शिक्षा प्रदान करने के सरकार के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Post a Comment