Pages

Wednesday, 4 November 2020

मंत्रिमंडल ने भारत और स्पेन के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल को भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए), बेंगलुरू और स्पेन के इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिजिका डी कानरियास (आईएसी) और ग्रानटिकान, एस.ए. (जीटीसी), स्पेन के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से अवगत कराया गया।

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत जिन गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा वे इस प्रकार हैं-
  1. नए वैज्ञानिक परिणाम।
  2. नई तकनीकें।
  3. वैज्ञानिक संवाद और प्रशिक्षण में बढ़ोतरी से क्षमता निर्माण।
  4. संयुक्त वैज्ञानिक परियोजनाएं इत्यादि।
इस समझौता ज्ञापन के तहत संयुक्त शोध परियोजनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मेलन, संगोष्ठी आदि सभी पात्र वैज्ञानिकों, छात्रों और तकनीकीविदों के लिए खुला हैं और वैज्ञानिक प्रतिभा तथा अनुभव ही इसके निर्धारण का मानक होगा। इस प्रकार की साझेदारी में वर्गीकृत दूरबीन प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ रोबोटिक टेलिस्कोप का विकास एवं भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण सहयोग शामिल हैं।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Post a Comment