Pages

Tuesday, 24 November 2020

भारत ने प्रतिदिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए

सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, 4.4 लाख से कम सक्रिय मामले दर्ज

प्रतिदिन आने वाले पॉज़िटिव मामलों की संख्या गिरकर 4 प्रतिशत से कम हुई —3.45 प्रतिशत पर आई

भारत ने छह दिन बाद, प्रतिदिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटों में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या 37,975 हो गई है। 8 नवंबर से शुरू, पिछले लगातार 17 दिनों से, प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50,000 से नीचे बनी हुई है।

देशभर में 2,134 प्रयोगशालाओं में बड़े पैमाने पर की जा रही जांचों के चलते, भारत की जांच अवसंरचना में पर्याप्त बढ़ोत्तरी हुई है। प्रतिदिन दस लाख से ज्यादा जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए, पिछले 24 घंटों में 10,99,545 नमूनों की जांच की गई है। इस तरह, देश में कराई गई कुल जांच की संख्या 13.3 करोड़ को पार कर (13,36,82,275) गई है। 

प्रतिदिन औसत 10 लाख से ज्‍यादा जांच कराये जाने के चलते पॉजिटिव मामलों की समग्र दर को निचले स्‍तर पर बनाए रखना सुनिश्चित हुआ है। यह अब भी गिरावट का रूख बनाये हुए है। 

पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय समग्र दर आज 6.87 प्रतिशत है, जोकि सात प्रतिशत के आंकड़े से कम है। प्रतिदिन सक्रिय मामलों की संख्‍या अब मात्र 3.45 प्रतिशत है। बड़े पैमाने पर कराई जा रही जांचों के फलस्‍वरूप पॉजिटिव मामलों की दर को कम रखा जा सका है।

प्रति 10 लाख पर जांचों (टीपीएम) की संख्‍या बढ़कर 96,871 हो गई है।

पिछले कुछ सप्‍ताह में सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रूख जारी है।

पिछले 24 घंटों में 42,314 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।

सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 4,38,667 पर आ गई है। भारत के कुल सक्रिय मामलों में मौजूदा सक्रिय मामलों का प्रतिशत 4.78 है, जोकि गिरावट का रूख दर्शाता है।

रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.76 प्रतिशत हो गई है। आज की तिथि पर कुल 86,04,955 रोगी ठीक हो चुके हैं।

नये ठीक हुए रोगियों में से 75.71 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से है। 

दिल्‍ली ने एक दिन में रोगियों के ठीक होने के सर्वाधिक मामले दर्ज किए हैं, जोकि 7,216 है। केरल में 5,425 लोग ठीक हुए हैं और महाराष्‍ट्र में 3,729 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

नये मामलों में 77.04 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से है। 

दिल्‍ली में प्रतिदिन लगातार सर्वाधिक नये मामले दर्ज किए जा रहे है और इनकी संख्‍या 4,454 है। महाराष्‍ट्र में प्रतिदिन 4,153 नये मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 480 मामलों में रोगी की मौत हो गई है। 

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 73.54 प्रतिशत नई मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्‍ली में प्रतिदिन सबसे अधिक 121 मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल में 47 और महाराष्‍ट्र में 30 मौतें प्रतिदिन हुई हैं।

सौजन्य से: pib.gov.in

No comments:

Post a Comment